बस्ती: कलवारी थानाक्षेत्र के ग्राम चरकैला बहडिला निवासी राम सूरत ने थाने में तहरीर देकर अपने की गांव के ही तीन लोगों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है।घटना के संबंध में एसओ जनार्दन प्रसाद ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपित सद्दाम,जीशान व इमरान पर मारपीट व दलित उत्पीड़न का केस दर्ज घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।