डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने उनके चित्र पर किया माल्यार्पण

बस्ती – “भारत रत्न” बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय बस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, सामाजिक न्याय एवं संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को कृतज्ञता सहित नमन किया।

नमन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा बाबा साहब का जीवन संघर्ष, समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रतीक रहा। उन्होंने समता और न्याय के मूल्यों से समाज को जागरूक किया और एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी। उनका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आज उनके पुनीत दिवस पर संविधान के प्रति हमारी निष्ठा व नागरिक कर्तव्य के प्रति अपने कृत संकल्प को प्रदर्शित करते हुए संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ किया गया। नमन करने वालों में विजय प्रकाश वर्मा, ओम प्रकाश, इंद्रमणि भारती, अनिल भारती, परमहंस उपाध्याय, अविनाश उपाध्याय, संजय भारती, संजय पासवान, शिवप्रसाद चौधरी, करण चौधरी, मनीष राना, दीपक वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।