बस्ती – महिला महाविद्यालय बस्ती और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के बीच आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के एच आर डी सी सेंटर के निदेशक और महिला महाविद्यालय की प्राचार्य के मध्य एम ओ यू पर हस्ताक्षर हुआ ।
प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने कहा कि इस एम ओ यू के हस्ताक्षर होने से महाविद्यालय के शैक्षणिक विकास को गति मिलेगा जिसका लाभ सभी को मिलेगा ।
महाविद्यालय की इस अकादमिक उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार के डॉ सीमा सिंह, डॉ रघुवर पाण्डेय, डॉ नूतन यादव, डॉ सुधा त्रिपाठी, डॉ वीना सिंह, डॉ रुचि श्रीवास्तव, डॉ संतोष यदुवंशी,नेहा परवीन, डॉ कमलेश पाण्डेय,गिरिजा नंद राव,अरुण मणि त्रिपाठी, सूर्या उपाध्याय सहित सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।