कुदरहा / बस्तीः कुदरहा ब्लाक में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों व गांवों में हनुमान भक्तो ने श्री रामचरित मानस पाठ, सुंदर काण्ड व कीर्तन भजन, हवन का अनुष्ठान किया। इसके पश्चात जगह-जगह प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया।
क्षेत्र के श्रीराम जानकी मंदिर कुदरहा, छरदही, जिभियांव, चकिया, चरकैला, डेल्हवा, पांऊ, कोरमा, कलवारी, कुसौरा, गायघाट नगर पंचायत सहित घरो तमाम जगहों पर आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महंथ संतराम दास, महेंद्र मिश्र, दिलीप गोस्वामी, आनंद दूबे, अजय दूबे, राम प्रकट उपाध्याय, दीपक दूबे, गंगाराम, मनोज गिरी, राजकिशोर, पांचू यादव, वीरेंद्र दूबे सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।