अयोध्या में श्री लक्ष्मण किला मंदिर में भगवान का छठ महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। भारत की प्रसिद्ध आचार्य पीठ, श्री लक्ष्मण किला मंदिर में भगवान का छठ महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से ओतप्रोत था। गौरतलब है कि इससे पूर्व 6 अप्रैल को श्री राम नवमी के पावन अवसर पर भगवान का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया था। मंदिर के यशस्वी पीठाधीश्वर गौ संत परमार्थ सेवी श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज की अध्यक्षता एवं उनके प्रिय शिष्य श्री सूर्य प्रकाश शरण सूरज जी के कुशल व्यवस्थापन में जन्मोत्सव के दौरान प्रतिदिन मंदिर के निपुण संगीतज्ञों, गायकों और वादकों द्वारा बधाई गान प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में, आज दिनांक 11 अप्रैल 2025, दिन शुक्रवार को भगवान का छठ महोत्सव पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस पुण्य अवसर पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संत, महंत और भक्त शामिल हुए। भंडारे में पधारे हुए संत-महंतों और अतिथियों को अंग वस्त्र और दक्षिणा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ा भक्तमाल पीठाधीश्वर श्री अवधेश दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत श्री राम कुमार दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत श्री बलराम दास जी महाराज, हनुमत निवास पीठाधीश्वर स्वामी श्री मिथिलेश नंदिनी शरण जी महाराज, पत्थर मंदिर के यशस्वी पीठाधीश्वर श्री महंत मनीष दास जी महाराज, डांडिया मंदिर के महामंडलेश्वर श्री गिरीश दास जी महाराज, हनुमत सदन पीठाधीश्वर श्री अवधेश दास जी महाराज, महंत श्री राम लखन दास जी महाराज, महंत श्री छोटू शरण जी महाराज, साकेत भवन के महंत श्री प्रिया प्रीतम शरण जी महाराज, महंत श्री मौनी जी महाराज सहित बड़ी संख्या में संत, महंत, भक्त एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने भगवान के इस दिव्य महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भक्तिमय माहौल का आनंद लिया।