नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई

यात्रियों की सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर अवैध ई-रिक्शा व आटो के विरुद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है।
यह 30 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान के तहत सभी ई-रिक्शा व आटो रिक्शा चालकों का सत्यापन भी किया जा रहा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। कई घटनाओं में अनाधिकृत ई-रिक्शा व आटो की संलिप्तता पाए जाने पर वाहनों के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाने के आदेश एसपी ने दिए हैं। हरहाल में इनके अंकुश लगाया जाएगा। जनपद में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। सभी निर्देशों के पालन और क्रियान्वयन के लिए यह विशेष अभियान प्रारंभ हो गया है। अब तक दो ई रिक्शा का सत्यापन पूरा हो चुका है।