एएसपी ने किया रुधौली थाने का सालाना मुआयना

बस्ती: रुधौली थाने का वार्षिक मुआयना एएसपी ओपी सिंह ने मंगलवार को किया। इस दौरान कार्यालय, बैरक,सीसीटीएनएस कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, शस्त्रागार, अपराध रजिस्टर,महिला हेल्प डेस्क, ड्यूटी, यूपी 112
, हिस्ट्रीशीट,मालखाना,आईजीआरएस, प्रार्थना पत्र, महिला उत्पीडन ,फ्लाईशीट रजिस्टर का अवलोकन किया। आइजीआरएस की और रेंकिंग में सुधार के निर्देश दिए। थाने के समस्त ग्राम प्रहरी के साथ बैठक कर संबंधित गांव की सूचना के बारे में जानकारी लिया।कहा कि गांव की सूचना थाने पर तत्काल सीयूजी नम्बर,9454403122 , जिला कंट्रोल रूम 9454401933 नंबर पर दें। चल रहे त्योहार के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया गया इस मौके पर सीओ स्चर्णिमा सिंह व एसएचओ विजय कुमार दुबे व थाने के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।