बस्ती।दुबौलिया थाना क्षेत्र उभाई गांव में पुलिस की कथित पिटाई से किशोर की मृत्यु के बाद क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह पीड़ित के घर सोमवार की शाम पहुंचे बातचीत के दौरान वह भावुक हो गए कहां की पीड़ित परिवार की मदद के लिए जितना भी हो सका है वह कर रहे हैं तीन चिकित्सा की टीम बनवा कर पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी कराई गई यही नहीं मुख्यमंत्री व उनके विशेष सचिव से भी बात कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की कहा कि कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि आरोपी सिपाही उनका गनर रह चुका है जो सरासर गलत है 9 दिन का नवरात्र चल रहा है ऐसे लोगों को ईश्वर भी माफ नहीं करेगा जो झूठी अपनी राजनीति चमकाने के लिए आरोप लगा रहे हैं उनको ईश्वर कभी नहीं माफ करेगा वहीं मृतक युवक आदर्श के चाचा बातचीत के दौरान बताया कि हमारे विधायक शुरू से लेकर अंत तक हमारे साथ खड़े रहे इसे हमें कोई शिकायत नहीं है कथा कथित लोगों द्वारा झूठा आरोप लगाया जा रहा है जो सरासर गलत है ऐसे लोगों को ईश्वर भी माफ कभी नहीं करेगा जो अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए झूठा आरोप प्रति आरोप लगा रहे हैं।