बस्ती: दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाने पर सोमवार को विवेकानंद मिश्र का नगर पंचायत गायघाट हजारों जगह जोरदार स्वागत किया गया। शुरुआत शिक्षा शक्ति कार्यालय गायघट से हुई । जहां बालकृष्ण तिवारी पिंटू तिवारी की अगुवाई में जुटे लोगों ने फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया जहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र मौजूद लोगों से मिलकर कहां की यह भीड़ बता रही है कि 2027 में फिर से खिलेगा कमल उन्होंने ने कहा कि पार्टी ने मुझे विश्वास करते हुए दोबारा जिले का कमान सोपा है जिस पर मैं खड़ा उतारूंगा। पाऊ,बनहरा, गायघाट बाजार ,नगर पंचायत चौराहा , जगदीशपुर ,शिक्षा शक्ति कार्यलय , में जुटे भाजपाइयों ने नारा बुलंद करते हुए फूल मालाओं पहनकर उनका भव्य स्वागत किया । पूर्व विधायक रवि सोनकर मंडल अध्यक्ष दुर्गेश अग्रहरि दिलीप पांडे राजकुमार शुक्ला वजीर हसन हरि ओम जी,प्रेम नारायण आजाद, सभा सद गण जगदीश सोनकर,राजू सोनी निखिल श्रीवास्तव,बिट्टू मिश्रा,मनोज यादव, और डबलू तिवारी जी, गोविन्द जी, विष्णु शुक्ला, मनीष जी, साहब राम जी,विजय शंकर मिश्रा दिव्यांशु दुबे आलोक पांडे,रबी तिवारी श्याम वली मोदन रामकुमार मिश्र पुष्कर मिश्रा उत्तम मिश्रा आनंद मोदनवाल अखण्ड सिंह, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों जोरदार स्वागत किया।