इन्वेस्टर समिति में युवाओं को रोजगार देने वाले युवा उद्यमी दानिश खान हुए सम्मानित

सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम में पहुंची प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने युवा उद्यमी दानिश खान और उनकी टीम को किया सम्मानित*

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर- यूपी सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन आज जिले के विकास भवन में किया गया था जहां तरह-तरह के स्टाल लगाए गए थे और सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक मुहैया कराई जा रही थी। कार्यक्रम में मुख्य अथित के रूप में पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने जहां कार्यक्रम को सफल बनाया वहीं युवा उद्यमी दानिश खान को युवाओं को रोजगार देने और इन्वेस्टर समिति में इन्वेस्टमेंट के लिए सम्मानित किया गया। आपको बता दे की MSME योजना के तहत खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में युवा उद्यमी दानिश खान ने एक फैक्ट्री का निर्माण किया था फैक्ट्री में लगभग 40 लोगों को रोजगार मिल रहा है. लोगों को रोजगार देने और सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए युवा उद्यमी दानिश खान को आज प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया. सम्मान समारोह के दौरान संत कबीर नगर उद्यमी कल्याण समिति के अध्यक्ष रितेश सिंह भी मौजूद रहे|