अनुराग लक्ष्य, 25 मार्च
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
बीती रात तकरीबन 11 बजे धारावी बस डिपो के सामने अचानक हुए विस्फोट से उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक के बाद एक लगातार विस्फोट होने लगा। यह मंज़र इतना खौफनाक था कि जैसे लोग किसी आग से घिर गए हों।
भाई राम जी कनौजिया के अनुसार धारावी बस डिपो के सामने ट्रक से भरे खचाखच एल पी जी सिलेंडर में भयानक विस्फोट से यातायात बाधित हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया गया। यह अलग बात है कि इतनी बड़ी संख्या में सिलेंडर फटने पर किसी की मौत नहीं हुई।
इस विस्फोट से पीला बंगला और धारावी वासियों में काफी गुस्सा देखने को मिला। लोगों का कहना है कि ऐसी विस्फोटक गाड़ियों को अगर किसी पार्किंग जोन में खड़ा किया जाता तो इतनी बड़ी घटना सामने नहीं आती।