अयोध्या में आठ साल बेमिसाल” कार्यक्रम । सुशासन के 8 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । सुशासन के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अयोध्या के राम कथा पार्क में “आठ साल बेमिसाल” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न उपलब्धियों और विकास योजनाओं को दर्शाती एक विशाल प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों और महिलाओं को विशेष रूप से प्राथमिकता दी गई। दिव्यांगजनों को सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ट्राई साइकिलें वितरित की गईं, जबकि महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, ई-रिक्शा सहित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लाभार्थियों को वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पिछले आठ वर्षों में सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों और उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।