एक माह का नवजात शिशु को जंगली जानवर उठा ले जाने गया

रिपोर्ट –  बद्री प्रसाद अग्रहरि

नौतनवां (महराजगंज) नौतनवां थानान्तर्गत ग्राम धोतियहवा में बीते रविवार कि रात दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आयी है। जिसमे एक माह का नवजात शिशु को जंगली जानवर उठा ले जाने कि खबर सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धोतियहवा निवासी राममूरत मौर्य अपने घर बीते रविवार कि रात में अपनी पत्नी रेशमा और एक माह के शिशु के साथ घर के अंदर सो रहे थे। मां के साथ सो रहे एक माह के शिशु को कोई जंगली जानवर उठा ले जाने कि घटना सामने आयी है। परिवार जनों को जब तक कुछ पता चलता इतने में ही जानवर अंधेरे का फायदा उठाकर शिशु को लेकर भाग गया। जानवर से शिशु को बचाने के लिये उसके पीछे मां दौड़ी लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर जानवर उसे लेकर भाग गया।अपनी आंखों के सामने नवजात शिशु को खोता देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उक्त घटित घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

पीडित परिजनों ने पुलिस चौकी पर इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग कि टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।