मारने पीटने में पति,पत्नी, पुत्री पर मुकदमा

 

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के रौतापार निवासी रुबी पत्नी हकीमुल्लाह ने गांव निवासी तीन लोगों पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी फारूख, उसकी पत्नी शदीना, पुत्री शहाना उसे उल्टा सीधा कह रहे थे। जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने गाली देते हुए लाठी, डंडा से उसे मारा पीटा। उसके शोर मचाने पर बीच बचाव में आए उसके पति हकीमुल्लाह, जेठ अबारक को भी मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।