बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कसैला निवासी संतराम वर्मा ने गांव निवासी छह नामजद, आठ- 10 अज्ञात के खिलाफ गाड़ी रोकने के विवाद को लेकर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गाड़ी रोकने के विवाद को लेकर गांव निवासी श्यामजी मिश्र, रामजी मिश्र, दीपक मिश्र, सुरेश मिश्र उर्फ बब्बू मिश्र, लालजी मिश्र, दीप यादव व आठ- दस अन्य अज्ञात ने मिलकर उसके भाई देवेन्द्र कुमार को बकरी फार्म के पास मारा पीटा, हल्ला गुहार सुनकर कुछ लोग दौड़कर पहुंचे और बीच बचाव किया। इस हमले में उसके सिर में चोट लगी और हाथ टूट गया। आरोपी गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।