पंडित ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान में आज बरसे फाग गीतों के रंग

बस्ती , पंडित ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान में आज होली की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संगीत शिक्षक राजेश आर्या ,संगीत शिक्षिका ज्योति ने कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है,सचिव संतोष श्रीवास्तव प्रबन्धक विनोद उपाध्याय ने कहा कि होली के अवसर पर सभी जाति धर्म के लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार करते हैं ।सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ उसके बाद , रसिया न मानो री, मोरे आँखों में डाले गुलाल,राग काफी,मेरे चुनर में पड़ गयो दाग,आज रंगीली होली रे रसिया इत्यादि होली गीत को रणविजय,भानु प्रकाश चौबे,आदित्य,शैलेश,नितेश, सदरे आलम,सूरज ,प्रमोद,आशुतोष,आदर्श, स्वरांग, अंशिका, स्वरीशा, नव्या,शशि, नीलू, पंखुड़ी , तनुप्रिया,रश्मि आदि ने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।