नौशाद अली सिद्दीकी बने प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट

बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश महानगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देश पर नौशाद अली सिद्दीकी को प्रादेशिक संगठन आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है, प्रादेशिक सचिव आनन्द सिंह रावत से मिलकर तत्काल प्रभाव से नौशाद अली सिद्दीकी ने कार्यभार भी ग्रहण करते हुये कहा कि टीम भावना के साथ सबको साथ लेकर और बेहतर तरीके से स्काउटिंग गतिविधियों में तेजी लाने का पुरजोर कोशिश करेंगें, नौशाद अली सिद्दीकी के नए दायित्व पर कार्यभार ग्रहण करने पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भूपेश कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त प्रताप शंकर पाण्डेय, जिला संगठन आयुक्त गाइड संगीता प्रजापति, सहायक लीडर ट्रेनर अमरचंद वर्मा, अजय वर्मा, स्काउट मास्टर राजेश कुमार आर्य, माता प्रसाद त्रिपाठी, कौंसलर अबू अनस मेकरानी, आदर्श मिश्रा, विजय कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।