राजीव गांधी फार्मेसी कालेज में होली मिलन समारोह आयोजित

नौतनवा (महराजगंज) नौतनवां कस्बे में स्थित राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक डा. अजीत मणि त्रिपाठी ने कहा कि रंगों के इस त्योहार में आपसी भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक है। सभी को होली कि शुभकामनाएं दिये।

कालेज के विद्यार्थियों ने गुरूजनों को अबीर गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिये। वही

विद्यार्थियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मुबारकबाद दी। पूरा कैंपस रंगों से सराबोर रहा।

इस मौके पर अनंतमणि त्रिपाठी, प्राचार्य शोभाराम साहू, नित्यानंद गुप्ता,विजय श्रीवास्तव,श्रीमती छाया साहू,हरेंद्र प्रसाद, शनि कुमार श्रीवास्तव,अमित कुमार त्रिपाठी,संजीव यादव,आरजू खान,तरन्नुम परवीन,श्री राम भारती,निशा गुप्ता,शैलेंद्र कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार, वंदना सिंह, नीरज कुमार आदि लोगों उपस्थित रहे।