पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह 22 मार्च को 

बहराइच 12 मार्च। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल एम.सी. ध्यानी ने बताया कि 22 मार्च 2025 को जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, बहराइच में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन प्रस्तावित है। श्री ध्यानी ने बताया कि समारोह में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मैडिकल कैम्प, ईसीएचएस योजना एवं स्पर्श से सम्बन्धित जानकारी, सीएसडी कैंटीन की सुविधा, स्वतः रोजगार एवं विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ आर्थिक सहायता वितरण भी किया जायेगा। श्री ध्यानी ने भूतपूर्व सैनिक/दिवंगत सैनिक के आश्रितों को अधिक से अधिक संख्या में आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः