डीएम व एसपी ने होली पर्व के शुभ अवसर पर जनपदवासियों को दिया हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए मनायें होली का त्यौहार-डीएम।

जितेन्द्र पाठक

संत कबीर नगर जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने जनपदवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है।

जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील किया है कि आप सभी लोग होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। होली यानी रंगो का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है, इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये। कोई व्यक्ति व वर्ग ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो।

पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने होली त्यौहार पर जनपदवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति या वर्ग शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।