11वीं पुण्यतिथि मनाया गया श्रद्धापूर्वक 

नौतनवा (महराजगंज) नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला के इकलौते पुत्र स्वर्गीय अमिताभ शुक्ला (कृष्ण मोहन शुक्ला) की 11वीं पुण्यतिथि कोल्हुई थाना अंतर्गत भागीरथपुर टोला श्रीपति नगर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

परिवारजनों ने बताया कि 10 मार्च 2014, सोमवार को पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान एकलौते पुत्र अमिताभ शुक्ला का निधन हो गया था। उनके असमय निधन के बाद से ही उनके पिता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला गहरे शोक में रहते हैं।

प्रतिवर्ष अपने बेटे की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाते आ रहे हैं।

स्व.अमिताभ शुक्ला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर दो मिनट मौन रखकर उन्हें याद किया। इस दौरान किसान नेता नागेंद्र शुक्ला ने अश्रुपूरित शब्दों में कहा 10 मार्च 2014 का सोमवार मेरे जीवन का सबसे मनहूस दिन था, जिसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया। मेरा बेटा मेधावी था, होनहार था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

श्रद्धांजलि देने वालो में मुख्यरूप से भाजपा नेता समीर त्रिपाठी, सतीश त्रिपाठी, अजय सिंह (प्रधान), प्रेम सागर यादव, जितेन्द्र सिंह, सदानंद राय, उमेश उपाध्याय, फूलचंद मौर्य, राहुल सिंह, विष्णु जायसवाल, कृष्ण मूरत चतुर्वेदी, रविंद्र त्रिपाठी उर्फ अनीश त्रिपाठी, सुधीर मद्धेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।