बस्ती। हरैया तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत में मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी संतोष वर्मा ने वाशिंग सेंटर वर्मा मोटर्स कार शोरूम का पंडित के मंत्रोउच्चारण सहित पूजा पाठ कर शोरूम का फीता काटकर किया उद्घाटन शोरूम के मालिक रिंकू वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को कार सजावट वाशिंग सेंटर के लिए दूर-दराज तक जाना पड़ता था जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी समाजसेवी मुख्य अतिथि संतोष वर्मा द्वारा आज शोरूम का उद्घाटन किया गया जिससे क्षेत्र के कुछ लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा मुख्यअतिथि ने आपने संबोधन में कहा कि रोजगार ऐसी चीज है कि लोग देश-विदेश तक जाकर रोजी-रोटी के लिए काम कर रहे हैं हम अपने जिले के लोगों को रोजगार मोहिया अपने ही जिले में कराएंगे जिससे उन्हें दूर दराज तक न जाना पड़े वह अपने परिवार में रेहकर रोजगार कर सकें इस मौके पर सिद्धनाथ पटेल रामलोट चौधरी विजय सिंह भूपेंद्र शुक्ला त्रिलोकी नाथ सहित तमाम लोग मौजूदरहे।