बस्ती – बीपी सिक्स से करें दिन की शुरूआत, अच्छा बीतेगा दिन, यह विचार आरओटी नेशनल ट्रेनिग सेंटर तारादेवी शिमला में लीडर ऑफ द कोर्स एस एस रॉय डिप्टी डायरेक्टर नेशनल ट्रेनिग सेंटर पचमढ़ी के नेतृत्व में चल रहे शिविर में जनपद मण्डल बस्ती का प्रतिनिधित्व करते हुये, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने व्यक्त किय, एल एस वर्मा एसटीसी हरियाणा, ओंकार सिंह एसओसी पंजाब, तारादेवी ग्रुप के हेमंत कुमार एसटीसी पंजाब, तपिन्दर सिंह, गुरुचरन सिंह, रामचन्द्र, अशोक देशमुख, गुरुचरन सिंह, जगतार सिंह, लाखन सिंह डीटीसी, वी एस लवानिया, कमल सिंह आदि की सहभागिता रही।