नौतनवा पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नौतनवा / महाराजगंज  – पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डा० कौस्तुभ द्वारा जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग को धरपकड़ करने का निर्देश जारी किए गए। ग्राम रतनपुर पुलिया के पास चोरी के मुकदमे से संबंधित अभियुक्त गण भारत पुत्र मुन्नर, दूसरा संदीप साहनी पुत्र राकेश निवासी ग्राम बैकुंठपुर बुधवार थाना परसा मलिक महाराजगंज ग्राम रतनपुर पुलिया के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर मु अ स 213 / 2023 धारा 379 / 411 भा द वि थाना नौतनवा, दूसरा मु अ स 174 बटाटे धारा 379 /23 धारा 379/ 411 भा द वि थाना नौतनवा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस उनके पास से दो साइकिल एक मोबाइल नगद 11 सौ बरामद किया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह उपनिरीक्षक धीरज कुमार उपनिरीक्षक रामविलास का० दिलशाद खान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *