जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए अपने विद्युत बिल बकाया को जमा करने का सुनहरा अवसर है। एकमुश्त समाधान योजना का तीसरा और अन्तिम चरण चल रहा है, जिसको 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है। उपभोकाओं को लाभ पहुंचाने के लिए आज उपखण्ड अधिकारी हैंसर लक्ष्मण मिश्रा ने तिघरा गाँव में कैम्प लगाया जिसमें उपभोक्ताओं ने अपना बिल सुधार कराने के साथ साथ बकाया जमा करने के लिए पंजीकरण भी कराया । उपखण्ड अधिकारी मगहर मनोज कुमार ने आज बयारा गाँव में कैम्प लगाया। उपखण्ड अधिकारी खलीलाबाद केदारनाथ शुक्ल, अवर अभियन्ता अमित सिंह के साथ सयुक्त रुप से मोती चौराहा, नेदुला, मडया आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला कर 30 बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदन की कार्यवाही की। उपखण्ड अधिकारी धनघटा कौशल किशोर ने भी अवर अभियन्ता मुखलिसपुर, अजय चौरसिया के साथ मिलकर बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 45 उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित कराई। उपखण्ड अधिकारी हरिहरपुर मुकेश गुप्ता ने महुली में कैम्प का आयोजन किया जिसमें उपभोक्ता अपना पंजीकरण कराकर राजस्व जमा कराये। आज कुल 17.39 लाख रुपये राजस्व वसूली की गई। अधिशासी अभियन्ता इ० राजेश कुमार ने बताया की बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिल जमा करने के लिए कमुश्त समाधान योजना का तीसरा चरण चल रहा है। उपभोक्ता अपना पंजीकरण कराकर ब्याज माफी योजना का लाभलें। बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विच्छेदन की कार्यवाही चलती रहेगी।