जितेन्द्र पाठक
महाराजगंज पुलिस ने चर्चित धर्मात्मा निषाद आत्महत्या मामले में निषाद पार्टी के नेता जयप्रकाश निषाद सहित दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब धर्मात्मा निषाद का एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उनके परिवार और जयप्रकाश निषाद का जिक्र किया था।
मामले ने तूल पकड़ते ही निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे पार्टी की बड़ी क्षति बताया और मामले को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, क्षेत्र में बढ़ते विरोध और जनदबाव के चलते पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा।
हालांकि, सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस ने केवल पार्टी के एक छोटे कार्यकर्ता जयप्रकाश निषाद पर तो कार्रवाई की, लेकिन दो अन्य अज्ञात अभियुक्तों की पहचान अब तक उजागर नहीं की है। सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि पुलिस कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के परिजनों पर लगे आरोपों को दबाने की कोशिश कर रही है।
फिलहाल, पुलिस जांच जारी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे की कार्रवाई में क्या तथ्य सामने आते हैं। इस मामले को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में असंतोष स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।