होनहार छात्रा अदिति के घर पहुंचे सूर्या ग्रुप निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी, परिजनों से मिलकर जताया शोक

पीड़ित परिवार से मिलकर डॉक्टर उदय ने कहा— “इस सदमे से उबरना परिवार के लिए आसान नहीं”

 

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर (मेहदावल) – मिश्रवलिया गांव में सोमवार को भी शोक का माहौल बना रहा। होनहार छात्रा अदिति की दुखद मृत्यु के बाद परिजनों को सांत्वना देने वालों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जिले के चर्चित समाजसेवी और सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों का ढांढस बंधाया।

घटना के बाद से ही शुभचिंतकों और हितैषियों का अदिति के घर आना-जाना लगा हुआ है। हर किसी की आंखें नम हैं और पूरा क्षेत्र इस दुखद घटना से स्तब्ध है। मेंहदावल के मिश्रवलिया निवासी, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अजयनाथ मिश्रा का परिवार इस असहनीय पीड़ा से गुजर रहा है। जिस बेटी को बड़े सपनों के साथ पढ़ाई के लिए भेजा था, उसकी असमय विदाई ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।

समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने जताया दुख

सोमवार को डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और सूर्या ग्रुप के उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी भी अदिति के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुख प्रकट किया।

डॉ. उदय ने कहा, “होनहार बेटी के इस कदम से परिवार को जो आघात पहुंचा है, उससे उबरना आसान नहीं होगा। यह दुख सिर्फ परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का है। विधि के विधान के आगे किसी का वश नहीं चलता।”

छोटी बहन भी मेधावी छात्रा

गौरतलब है कि अदिति की छोटी बहन सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही है और अपनी बड़ी बहन की तरह ही मेधावी छात्रा है। इस घटना से न केवल परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।

गांव, कस्बे और आसपास के इलाकों में लोग इस घटना पर स्तब्ध हैं। हर कोई यह सोचने पर मजबूर है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। नियति के आगे किसी का बस नहीं चलता, यही सोचकर हर कोई स्वयं को संभालने की कोशिश कर रहा है।