महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या में बीते 60 घंटे में करीब 8 लाख 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। शनिवार और रविवार को करीब साढ़े 6 लाख 80 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। जिले भर में अफसरों को भीड़ संभालने उतरना पड़ा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रामलला के दर्शन की अवधि एक घंटे बढ़ा दी गई है। रविवार को सुबह 6 बजे की जगह रामलाल की श्रृंगार आरती 5 बजे की गई।सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे तक करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि करीब इतने की श्रद्धालु अभी शहर में हैं। वहीं शहर के अलग-अलग पार्किंग में 10 से 12 हजार गाड़ियां खड़ी हैं। इसके अलावा जिसे जहां जगह मिली हैं उसने वहीं अपने वाहन पार्क कर दिया है।श्री राम जन्मभूमि परिसर के पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया- भीड़ काफी होने के कारण लगातार दर्शन का क्रम जारी रखा गया। शयन के निर्धारित समय के बाद ही प्रवेश को रोक दिया गया था।इसके बाद जितने श्रद्धालु कतार में थे, उन सभी को दर्शन कराया गया। उन्होंने बताया कि भीड़ के कारण यहां भोर से ही लंबी लाइन लग जा रही। इसके चलते श्रृंगार आरती के समय में बदलाव किया गया। उधर इस सम्बन्ध में मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने बताया कि वह संगठन की बैठक के सिलसिले में प्रयागराज में है।पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष प्रतिबंधों के साथ पैदल दर्शनार्थियों के रूट डायवर्जन का दायरा बढ़ा दिया गया है।बाईपास से पैदल आ रहे श्रद्धालुओं को फटिक शिला आश्रम की ओर मोड़ दिया जा रहा है। यहां से चौधरी चरण सिंह व संत तुलसीदास घाट होकर श्रद्धालु लता चौक पहुंच रहे हैं।लता चौक से दर्शन करने के लिए लगने वाली लाइन को टेढ़ी बाजार से पैदल दुराही कुआं की ओर भेजे जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को श्वेताम्बर जैन मंदिर के आगे बैरिकेडिंग लगाकर राजघाट की ओर मोड़ दिया जा रहा है। यहां से श्रद्धालु मांझी नगर होते हुए ऋणमोचन घाट और फिर आधे अशर्फी भवन व आधे गोला बाजार की ओर भेज दिए जा रहे हैं।अशर्फी भवन चौराहे से राम पथ की ओर जाने वाली भीड़ को दोबारा मत्त गजेन्द्र से मधुसूदन विद्या मंदिर इंटर कालेज होते हुए नया घाट भेज दिया जा रहा है। इस बीच में श्रद्धालु दूसरी गलियों में भटक कर इधर-उधर हो रहे हैं।पुलिस प्रशासन ने टेढ़ी बाजार से अशर्फी भवन की ओर आने वाले रास्ते को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है। अशर्फी भवन से टेढ़ी बाजार की ओर आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों को भी कटरा पुलिस चौकी से मीरापुर बुलंदी होते हुए परिक्रमा पथ पर भेजा जा रहा है। इस डायवर्जन से लोकल लोग परेशान हो रहे हैं।पुलिस अफसरों का कहना है कि भीड़ की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और भीड़ का दबाव कम होने पर बैरियर को हटाकर यातायात को सामान्य बनाने की कोशिश हो रही है।