महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या तीर्थरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज ने दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत का जश्न जानकी घाट बड़ा स्थान अयोध्या धाम में मनाया। इस अवसर पर राजेश महाराज ने सभी सनातनी को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सभी ने जय श्री राम के नारे लगाए। राजेश महाराज ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों की जीत है। उन्होंने मिल्कीपुर की जनता की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि मिल्कीपुर की देवतुल्य जनता के चरणों में प्रणाम करता हूँ और भारतीय जनता के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जिताने के लिए जनता का आभार व्यक्त करता हूँ।