सेवा समर्पण भाव परिवार के सौजन्य से गरीब के बिटिया का विवाह हुआ संपन्न

 

बाबा दुखछोर नाथ मंदिर पर सकुशल विवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न सेवा समर्पण भाव परिवार संस्था के द्वारा गरीब असहाय जरूरतमंदों में निरंतर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष एक बेटी का विवाह बाबा भोलेनाथ मंदिर परिसर में विधिवत मंत्रोच्चार विवाह सकुशल संपन्न हुआ जिसमें वरिष्ठ समाज सेवी भाजपा नेता संतोष वर्मा मीडिया जगत के तमाम लोगों द्वारा व्यवसाययों द्वारा सेवा समर्पण भाव परिवार के तमाम सेवादार एवं पर वधू परिवार के साथ क्षेत्र के लोगों ने विवाह कार्यक्रम में बाढ़ चलकर हिस्सा लिया और विवाह संपन्न कराया इस मौके पर दिलीप पांडे संतोष वर्मा उमंग पांडे प्रशांत त्रिपाठी आशीष गुप्ता परमानंद द्विवेदी शक्ति शरण उपाध्याय सूरत सिंह अरुण मिश्रा सहित तमाम आदि लोग मौजूद रहे।