अयोध्या मे शुरू हुई अनोखी पहल….

 

अयोध्या में पुष्पेंद्र पटेल ने श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखी पहल की है। उन्होंने जनौरा बाईपास पर एक निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की है, जहां रात्रि में 200 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। यहां यात्रियों को भोजन, मोबाइल चार्जर की व्यवस्था भी मिल रही है। पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि उन्होंने यह पहल इसलिए की है क्योंकि उन्होंने देखा कि श्रद्धालु रात्रि में खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं।

पुष्पेंद्र पटेल के पिता नरेंद्र वर्मा ने भी इस पहल में सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जो श्रद्धालु यहां आ रहे हैं, उन्हें यहां ठहरने के साथ ही शौचालय, पानी, भोजन, मोबाइल चार्जर समेत सभी व्यवस्थाएं निशुल्क हैं। इस मुहिम में लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। पिछले आठ दिनों में यहां दो हजार से अधिक लोग सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।