बस्ती – कर्मा देवी ग्रुप के अंतर्गत संचालित सामुदायिक रेडियो “ओमनी रेडियो 90.0 ऍफ़ एम्” संसारपुर फुटहिया बस्ती द्वारा जनपद में 100 दिवसीय टी बी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए जनता को टी बी बीमारी के बारे में जगरूक कर रहा है | विगत 7 दिसम्बर 2024 को भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए 100 दिवसीय टी बी उन्मूलन अभियान का चारो तरफ असर भी दिखने लगा है | इस अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से असुरक्षित आबादी के लिए टीबी के मामलों का पता लगाने, निदान में होने वाली देरी को कम करने और उपचार के परिणामों को बेहतर बनाते हुए टीबी के खिलाफ़ लड़ाई को तेज़ करना है। 100 दिनों का यह अभियान समुदाय में टीबी के छूटे हुए मामलों को यथाशीघ्र खोजने का एक मिशन है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके और गांव तथा समुदाय यथाशीघ्र टीबी मुक्त हो सकें। यह उन कमज़ोर व्यक्तियों (अल्पपोषित, एचआईवी से पीड़ित लोग, सक्रिय टीबी से पीड़ित लोगों के नज़दीकी संपर्क, मधुमेह से पीड़ित लोग, धूम्रपान करने वाले, शराब पीने वाले) तक पहुँचने की दिशा में एक प्रयास है, जो इन स्थितियों/परिस्थितियों के कारण सक्रिय टीबी रोग से पीड़ित हो सकते हैं और बाद में स्वास्थ्य प्रणाली के सामने आ सकते हैं। इस अभियान में स्मार्ट संस्था के सौजन्य से “ओमनी रेडियो 90.0 ऍफ़ एम्” बस्ती द्वारा जनपद के ब्लाक कप्तानगंज और ब्लाक सदर के विभिन्न गाँवो निपनियाँ, दसकोलवा, पचीसा, मरवटिया बाबू, गोटवा, महराजगंज, तेलियाडीह, दुबौली मिश्र, बढ़नी भट्ठा सहित दूर दराज के क्षेत्रों में भ्रमण कर वहां के नागरिकों से वार्तालाप कर टी बी बीमारी के लक्षण, जांच और उपचार के बारे मे निरंतर जागरूक किया जा रहा है | इस जन जागरूकता अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती आर एस दूबे, जिला क्षय रोग अधिकारी ए के गुप्ता का सक्रिय योगदान रहता है| इसी क्रम में कप्तानगंज ब्लाक के दुबौली मिश्र गाँव में ओमनी रेडियो स्वस्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर लोगों को स्क्रीनिंग कराने के लिए प्रेरित किया और टी बी बीमारी से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया, इस अवसर पर आर जे ऋषभ श्रीवास्तव, आर जे धर्मेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, फारमासिस्ट डॉक्टर, ए एन एम्, आशा बहनों सहित तमाम लोग उपस्थित रहे|