नामधारी सिखों ने कुंभ मेले में दिखाई श्रद्धा और एकता

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। / प्रयागराज । कुंभ मेले में नामधारी सिख संगत ने सतगुरु दलीप सिंह जी के आशीर्वाद से बड़ी संख्या में भाग लिया। संगत ने 24 दिसंबर से 23 फरवरी तक प्रयागराज कुंभ में शिविर लगाकर संत जनों के दर्शन किए और अखाड़ों में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सूबा अमरीक सिंह जी और सूबा रतन सिंह जी के नेतृत्व में नामधारी संगत ने प्रयागराज में डुबकी लगाई और भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान संगत ने विश्व हिंदू परिषद के दिनेश जी, प्रवीण तोगड़िया जी, विभिन्न शंकराचार्य जी, महाराज पुरी वाले, दादा गुरु आदि कई धार्मिक गुरुओं से मुलाकात की और विचार विमर्श किया। नामधारी सिख संगत की इस यात्रा ने कुंभ मेले में धार्मिक एकता का एक अनूठा उदाहरण पेश किया। सूबा अमरीक सिंह जी, सूबा भगत सिंह जी, सूबा रतन सिंह जी और तजिंदर सिंह जी सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।