ओ३म्
“पं. सत्यपाल सरल जी की पावन स्मृति में शान्ति-यज्ञ एवं श्रद्धांजलि-सभा का आयोजन”
यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभाः रविवार दिनांक 2-2-2025
=============
दिनांक 27 जनवरी, 2025 की सायं दिवंगत आर्यसमाज के गौरव पं. सत्यपाल सरल जी, भजनोपदेशक की पावन स्मृति में उनके परिवार की ओर से देहरादून स्थित आर्यसमाज, लक्ष्मण-चौक, देहरादून में शान्ति-यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम निम्नानुसार हैः
शान्ति-यज्ञ दिनांक 2-2-2025 पूर्वान्ह 11.00 बजे से
श्रद्धांजलि-सभा। -तदैव- दोपहर 1.00 बजे से
यज्ञ एवं सभा स्थलः आर्यसमाज, लक्ष्मण-चौक, देहरादून।
आर्यसमाज, लक्ष्मण-चौक घण्टाघर, देहरादून से लगभग 3 किमी, रेलवे स्टेशन, देहरादून से लगभग 2.5 किमी. तथा देहरादून के आईएसबीटी (बस अड्डे), देहरादून से लगभग 5-6 किमी. दूरी पर स्थित है।
स्थानीय आर्य बन्धुओं से निवेदन है कि वह यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होने का कष्ट करें। ओ३म् शम्।
-मनमोहन कुमार आर्य