कुदरहा, बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव को चोरो ने निशाना बनाया। गांव के पश्चिम सिवान में बोरिंग पर खडी पानी की पपिंग सेट मशीन सोमवार की रात चोर उठा ले गए।
छरदही गांव निवासी अनिल दुबे पुत्र स्वर्गीय रामकिंकर दुबे के खेत में मशीन खडी थी। मंगलवार की सुबह जब अपने खेत को देखने पहुंचे तो पंपिंग सेट गायब थी। उहोने डायल 112 पर चोरी सूचना दी। चौकी इंचार्ज गायघाट राममणि उपाध्याय टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणो से जानकारी लिए।
चौकी इंचार्ज राममणि उपाध्याय ने बताया बताया कि मशीन की चोरी की घटना हुई है। जांच की जा रही है।
Post Views: 24