गणतंत्र दिवस परेड: यातायात और पार्किंग में बदलाव होंगे

गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर 22 जनवरी को पहला पूर्वाभ्यास, 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को मुख्य परेड का आयोजन होगा। इन दिनों यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं।चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने का मार्ग सुबह 6 बजे से बंद रहेगा। यातायात को अन्य वैकल्पिक मार्गों से मोड़ा जाएगा। हुसैनगंज, हजरतगंज और डीएवी कॉलेज चौराहे से जुड़े मार्ग भी बंद रहेंगे। वाहन चालकों को लालबत्ती और गांधी सेतु जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सचिवालय गेट और लोकभवन के अंदर पार्किंग की सुविधा रहेगी। पत्रकारों के वाहन त्रिलोकीनाथ रोड और जनपथ मार्केट में पार्क किए जाएंगे। प्रतिभागियों की बसें प्रेरणा केंद्र तिराहे के पास खड़ी की जाएंगी, और ओबी वैन बीजेपी कार्यालय के पास पार्क होंगी।अमौसी एयरपोर्ट और चारबाग रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यातायात प्रतिबंधों का ध्यान रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं।
यातायात व्यवस्था से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।