विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह के “प्रतिनिधि” बने इंजीनियर सुधांशू सिंह

वहीं सोशल मीडिया से लेकर औपचारिक मुलाकात कर बधाई देने वालों का लगा तांता

वहीं मीडिया से बातचीत में ई० सुधांशु सिंह ने कहा कि अपने दायित्वो का शत प्रतिशत बखूबी करेंगे निर्वहन

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर:-बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जनपद संतकबीरनगर का “प्रतिनिधि” युवा भाजपा नेता ई0 सुधांशू सिंह को नियुक्ति किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ई0 सुधांशू सिंह को पत्र सौंपकर प्रतिनिधि का दायित्व दिए। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर किसी भी बैठक के दौरान MLC संतोष सिंह के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि ई0 सुधांशू सिंह प्रतिभाग करेंगे। प्रतिनिधि बनने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए ई0 सुधांशू सिंह ने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ मुझे विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है उस पर शत प्रतिशत खड़ा उतरने के प्रयास करूंगा। श्री सिंह ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में जन सहयोग व जनसमस्याओ के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी का झण्डा बुलंद करने का काम किया हॅू। उन्होने कहा कि पार्टी के कार्यो के साथ साथ अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन शतप्रतिशत करता रहूॅंगा।