मुंबई – पिछले कुछ वर्षों में रियल्टी शोज की ऐसी हवा चली के एक से एक बेहतरीन शोज़ से नए नए टेलेंट उभर कर सामने आ चुके हैं। इसी क्रम में रियल्टी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 10 का 29 जुलाई से अपना प्रीमियर करने जा रहा है।
इस सीज़न में जज के रोल में रैप आइकॉन बादशाह की वापसी होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस शो में ऐसे साधारण लोगों को सामने लाया जाएगा, जो सही मायनों में असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। साथ ही वोह इस मंच पर अपनी दमदार प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। और देखते ही देखते आसमान की बुलंदियों को छू लेंगे। इस शो में रैंपर्स, डांसर्स, सिंगर्स, बीट बॉक्सर्स और स्टंट करने वाले तमाम कलाकार नज़र आने वाले हैं।
अनुराग लक्ष्य
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।