अनुराग लक्ष्य, 13 जनवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
मुंबई/ कल्याण / हर्ष का विषय है कि जहां देश भर में प्रभु श्रीराम के मंदिर अयोध्या में उनकी मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर आने वाली 22 जनवरी को भव्य रूप से मनाने की तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। वहीं मुंबई के कल्याण में भी कल्याण व्यापारी संगठन द्वारा प्रभु श्रीराम के मंदिर और मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर आने वाली 22 जनवरी को भव्य भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन निश्चित हो चुका है। जिसमें इस पावन दिन की शुरुआत श्री सत्यनारायण कथा और प्रशाद से शुरू होगी। उसके पश्चात शाम को भक्ति गीतों और सुरों से सजी भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
आपको बताते चलें कि इस भक्ति भजन संध्या में कव्वाली गायन की दुनिया में देश विदेश में अपनी फनकारी का झंडा फहराने वाले आदरणीय श्री चंचल नाज़ाँ अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से भजन संध्या को शोभायमान करते नज़र आएंगे। और इसी के साथ मुंबई की मशहूर ओ मारूफ शायरा और गायिका पूनम विश्वकर्मा जी भी अपने बेहतरीन कलाम, भक्ति गीतों, ग़ज़लों और भजनों से श्रोताओं को सराबोर करेंगी।
इस अवसर पर दूर दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था बनाई जा रही है। जिससे इस आयोजन को सफल बनाया जा सके।
कार्यक्रम स्थल विट्ठल वाड़ी एस टी डिपो के पीछे सुनिश्चित किया गया है।