अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह की तैयारियां जोरों पर,

 

संघ परिवार और ट्रस्ट मिलकर बनाएंगे भव्य आयोजन

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या, 6 जनवरी: श्रीराम जन्मभूमि पर आगामी 11, 12 और 13 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह को और अधिक भव्य बनाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने संघ परिवार के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट लगातार बैठकें कर रहा है और संघ परिवार के पदाधिकारियों ने भी इस आयोजन में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। सोमवार को कारसेवकपुरम में हुई एक बैठक में तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा द्वादशी के दौरान आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न तिथियों और सत्रों में कई तरह के अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। ट्रस्ट महासचिव ने कहा कि ये अनुष्ठान हमें आंतरिक और बाह्य दोनों तरह की ऊर्जा से भर देंगे।
बैठक में उपस्थित रहे: तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी अनिल मिश्रा, विहिप केंद्रीय मंत्री गोपाल, मेयर गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, महानगर संघचालक विक्रमा पांडेय, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विभाग प्रचारक किशन और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति।