घर में घुसकर मां, पुत्र, पुत्रियों को मारा पीटा

 

बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के बरडाड़ सुकाली पुरवा निवासी आरती देवी पत्नी श्रीराम ने गांव निवासी दो सगे भाइयों पर पुराने विवाद को लेकर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है िक वह घर पर बैठकर आग सेंक रही थी। पुराने विवाद को लेकर गांव निवासी सुनील और उसका भाई राजकुमार पहुंचकर गाली देने लगे। गाली देने से मना करने पर उसे मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने पहुंचे उसके पुत्र राजन, पुत्री रेखा, साधना को भी मारा पीटा, जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।