बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के गोटवा मे मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में युवक और उसका भाई घायल हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
नगर थाना क्षेत्र के मरहा निवासी राम कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि गाँव निवासी अनूप कुमार गोटवा स्थित उसके भाई मोनू के बिरयानी की दुकान पर पहुंचे, उसी समय मोनू की दुकान से गायब टिफिन को लेकर आपस मे पूछताछ हो रही थी। इसी बात को लेकर अनूप ने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। आस पास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। विवाद के कुछ देर बाद वह फिर दुकान पर आया और आते ही उसने उस पर व उसके भाई अमन उर्फ मोनू पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया, जान से मारने की धमकी दी। हमले में चेहरे सहित शरीर के अन्य अंगों पर चोट लगी। किसी तरह उसने और उसके भाई ने भागकर अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पीडित का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।