जान से मारने की नीयत से महिला को चाकू मारने के मामले में वांछित गिरफ्तार

 

बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के बभनान बाजार निवासी महिला को चाकू मारकर घायल करने के मामले में वांछित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल महिला का गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर 11 बाबा बागेश्वर नगर निवासी 35 वर्षीय रजनी कौशल पर पड़ोसी युवक ने जानलेवा हमला किया। महिला के पति रामऔतार कौशल का आरोप है कि वार्ड निवासी दिलदार ने उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी को जान से मारने के लिए चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसकी पत्नी के पेट में घुस गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उसकी पत्नी का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। 10 दिसम्बर को अपराहन करीब तीन बजे हुई इस घटना के मामले में महिला के पति की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर उसे बभनान से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के लिए रवाना किया गया।