बस्ती । पैकोलिया थाना क्षेत्र के परसा चौराहा स्थित एक कार्यालय और दुकान से चोर करीब एक लाख रूपए नगदी चुरा ले गए। चोरी के मामलों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
गोण्डा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा निवासी सूर्यभान मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि परसा चौराहा पर मुरारी सिंह के मकान में ईकाम एक्सप्रेस लिमिटेड का कार्यालय है, जबकि कार्यालय के सामने अजय कुमार पाण्डेय की दुकान है। रात में किसी समय चोर कार्यालय के पीछे का दरवाजा तोड़कर अन्दर घुस गए, कार्यालय में रखा लाकर उठा ले गए, जिसमें 34 हजार 801 रूपए रखे थे, जबकि कार्यालय के सामने स्थित दुकान के टेबल की आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 56 हजार 840 रूपया चुरा ले गए। 29 नवम्बर की रात हुई चोरी के मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।