ट्रेलर की चपेट मे आने से बाइक सवार बेटे की मौत, मां, पिता गंभीर रूप से घायल

 

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के मूडघाट के पास तेज रफ्तार टेªलर की चपेट मे आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी युवक की मां और पिता गंभीर रूप् से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार छावनी थाना के रूपगढ निवासी बाढू अपने बेटे महेश व पत्नी श्रीमती के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। अभी वे कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मूडघाट के पास पहुँचे थे कि तेज रफ्तार जा रहे ट्रेलर की चपेट मे आ गए। इस हादसे में महेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी माँ श्रीमती, पिता बाढू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे बडेवन चौकी प्रभारी रामानन्द सिंह, कांस्टेबल राम सिंह ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रेलर चालक राजस्थान राज्य के दौसा जिले के महुआ निवासी गोपाल सिंह को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। ट्रेलर चालक ने बताया कि वह मार्बल पत्थर लादकर नेपाल जा रहा था। मोटरसाईकिल सवार सडक के बगल पडे बालू पर से फिसल कर अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पिछले पहिए के नीचे आ गए। इसे देख उसने तत्काल वाहन रोक दिया।चौकी प्रभारी रामानन्द सिंह ने बताया कि मय वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।अभी इस मामले मे तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।