बड़े लोन का झांसा देकर ग्राहकों से 14 लाख 73 हजार रूपए हड़पने में पिता,पुत्र पर मुकदमा

 

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ेवन स्थित भारत फाइनेन्सियल कन्वलूशन लिमिटेड से बड़े लोन का लालच देकर पिता, पुत्र द्वारा कई ग्राहकांे से करीब 15 लाख रूपए लेकर गबन कर लेने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमिलिया निवासी विपिन कुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के कुसुमहा निवासी निगम साहनी और उसके पिता ने ग्राहकों को कम्पनी से बड़े लोन का लालच दिया। कई ग्राहकों को विश्वास में लेकर उनसे 14 लाख 73 हजार829 रूपए लेकर गबन कर लिया। पैसा वापस मांगने पर धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस विवेचना कर रही है।