एटीएम कार्ड बदलकर खाते से जालसाज ने उड़ा दिये दो लाख 30 हजार रूपए

 

बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के रूधौली कस्बा स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से रूप्य निकालने गए व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने कई बार में दो लाख 30 हजार 973 रूपए निकाल लिए। मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
सिद्धार्थनगर जिले के शिवनगर (डिड़ई) थाना क्षेत्र के साड़ीखुर्द निवासी जैशराम ने रूधौली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह 10 अक्टूबर को रूधौली कस्बा स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से रूपया निकालने गया था। जैसे ही उसने अपना एटीएम कार्ड एटीएम में डाला मुंह पर कपड़ा बांधकर और हेलमेंट लगाकर आए दो व्यक्ति पैसा निकालने की बात कहकर खड़े हो गए। उसे रूपया निकालने का अनुभव कम होने के कारण उसने मौजूद दोनो अन्जान व्यक्तियों से कहा कि हमारा भी रूपया निकाल दो । इस बीच उसका एटीएम कार्ड उनके द्वारा बदल लिया गया। 29 अक्टूबर को उसे जानकारी हुई कि उसके खाते से एटीएम कार्ड से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15 दिन मे दो लाख तीस हजार 973 रूपया निकाल लिया गया है।