बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के पिपरारहीम मायके आई एक विवाहिता और उसकी दो बहनों को गाली और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिद्धार्थनगर जिले के डिड़ई शिवनगर थाना क्षेत्र के कपियाकला गांव निवासी शांति देवी पत्नी शिवकुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है िकवह अपने मायके रूधौली थाना क्षेत्र के पिपरारहीम गांव आई थी। वह अपनी दो बहनों सोनमती और सोमपति के साथ गांव में धान का खेत देखने गई थी, जहां उसकी एक अन्य बहन पिपरारहीम मालती पत्नी राजेन्द्र यादव ने अन्य सभी बहनों को गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।