जमीन पर हिस्से को लेकर मां, बेटी को मारने पीटने में चार पर मुकदमा

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के रमवापुर पाठक निवासी शान्ती देवी पत्नी रामभवन ने उसे और उसकी पुत्री को मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का चार लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि जमीन के हिस्से को लेकर अंजली, काजल, आंचल, आजाद पुत्री व, पुत्र खेताऊ ने मिलकर उसे और उसकी पुत्री आंचल को मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।