ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से बाइक सवार दो की मौत

 

बस्ती। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गोदामवा तिराहा के निकट ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ जाने से संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के असनहरा निवासी ओमप्रकाश (32) और घनश्याम चौधरी (50) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनो एक ही मोटर साईकिल पर सवार होकर मुंडेरवा बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। ओमप्रकाश बाहर रहकर मजदूरी करता था और छठ पूजा मनाने अभी दो दिन पहले घर आया था। जबकि घनश्याम गांव पर ही रहकर मेहनत मजदूरी करता था।
बताया जाता है कि मुंडेरवा बाजार से घर आते समय गोरखपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस और बस्ती की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के चक्कर में उसकी मोटर साईकिल बस से लड़कर ट्राली के नीचे आ गई, जिससे दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।